नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स नर्सेज यूनियन के सदस्य लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के घर भी दो बार जा चुके हैं, लेकिन वहां से वे बैरंग वापस लौटे. वहीं आज केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एम्स नर्सेज यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रेसिडेंट से भी मुलाकात की.
एम्स नर्सेज यूनियन ने खुशी जाहिर की मान ली जाएंगी मांगें
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उनके, जो मुद्दे हैं उस पर काम किया जाएगा. फाइलों पर सारा काम हो रहा है. लेकिन उन चीजों को ग्राउंड पर लाना अभी संभव नहीं है. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है और इस वक्त जमीन पर काम तो नहीं हो पाएगा, लेकिन जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. तब आप लोगों की मांगें लगभग-लगभग मान ली जाएंगी.
वहीं एम्स नर्सेज का कहना है कि कोरोना काल में डॉक्टर्स, नर्सेज को करोना योद्धा की संज्ञा तो दे दी गई है. लेकिन उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्हें जितना एनपीए मिलना चाहिए था उतना एनपीए नहीं मिल पा रहा है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात करने के बाद एम्स नर्सेज यूनियन ने खुशी जाहिर की है.