नई दिल्ली:कोविड -19 अब धीरे-धीरे कोरोना वॉरियर्स को अपना निशाना बना रहा है. अभी तक दिल्ली में तकरीबन 70 स्वास्थ्य पेशेवर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनके परिवार के सदस्यों की गिनती इनमें शामिल नहीं है. रविवार को कोविड टेस्ट की जो रिपोर्ट आई है, उसमें एम्स की एक नर्स भी शामिल है.
AIIMS की नर्स और उनके 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोग क्वारंटाइन - delhi corona news
एम्स के कैंसर डिपार्टमेंट में काम करने वाली नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. टेस्ट के बाद नर्स के दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि नर्स के पति का टेस्ट नेगेटिव आया है. नर्स के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन के लिए बोला गया है.
नर्स के 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कैंसर डिपार्टमेंट में काम करने वाली नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. टेस्ट के बाद नर्स के दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि नर्स के पति का टेस्ट नेगेटिव आया है. नर्स को शनिवार को ही एम्स में भर्ती किया गया था जबकि उनके दोनों बच्चों को रविवार को एम्स में ले जाया जाएगा.
मेडिकल स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन
एम्स के कैंसर विभाग के डे केयर यूनिट में एक नर्स के कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. इसलिए एहतियात के तौर पर शनिवार को जितने मरीज एम्स में कीमो के लिए आये थे, सबको क्वारंटाइन के लिए बोला गया है. साथ ही उस दिन जितने भी डॉक्टर और नर्स उस विभाग में ड्यूटी पर थे, उनको भी क्वारंटाइन के लिए बोल दिया गया है.