दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS अस्पताल में OT टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर - एम्स के ओटी टेक्नीशियन हड़ताल

दिल्ली एम्स के ओटी टेक्नीशियन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि उन्हें न तो प्रमोशन दिया गया और न ही बढ़ी हुई सैलरी दी जा रही है. उनका प्रमोशन सिर्फ कागजों पर हुआ है.

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर
AIIMS के कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Aug 5, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में आज OT टेक्नीशियन के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में ही प्रदर्शन किया जा रहा है. इनकी मांग काफी लंबे समय से चल रही है, लेकिन केंद्र सरकार और अस्पताल प्रशासन की तरफ से इन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा है. OT के टेक्नीशियन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया. कागजों में तो प्रमोशन दे दिया गया है, लेकिन न तो सैलरी दी जा रही है ना ही कुछ अलग से उनके लिए खास किया जा रहा है.

ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का कहना है कि काफी समय से प्रशासन से मांग चल रही है. AIIMS अस्पताल प्रशासन से लगातार हमारी मांग रही है, लेकिन हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जाता रहा है और जो हमारा फेस केयर भरना था, उसे भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है उस तरह से हमारी सैलरी भी पढ़नी चाहिए, लेकिन ऐसा हमारे साथ कुछ नहीं हो रहा है.

AIIMS के कर्मचारी हड़ताल पर

ये भी पढ़ें-एक साल पहले की गई थी रेप के बाद हत्या की कोशिश, ऑपरेशन के बाद AIIMS से डिस्चार्ज हुई बच्ची


इन्हीं मांगों को लेकर आज सुबह से ही एम्स के OT विभाग के टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए और अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमीन पर बैठ गए हैं. अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और केंद्र सरकार व प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जो हमारा भत्ता बढ़ना था, उसे बढ़ाया जाए. साथ ही हमें प्रमोशन दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details