नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में आज OT टेक्नीशियन के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में ही प्रदर्शन किया जा रहा है. इनकी मांग काफी लंबे समय से चल रही है, लेकिन केंद्र सरकार और अस्पताल प्रशासन की तरफ से इन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा है. OT के टेक्नीशियन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया. कागजों में तो प्रमोशन दे दिया गया है, लेकिन न तो सैलरी दी जा रही है ना ही कुछ अलग से उनके लिए खास किया जा रहा है.
ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का कहना है कि काफी समय से प्रशासन से मांग चल रही है. AIIMS अस्पताल प्रशासन से लगातार हमारी मांग रही है, लेकिन हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जाता रहा है और जो हमारा फेस केयर भरना था, उसे भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है उस तरह से हमारी सैलरी भी पढ़नी चाहिए, लेकिन ऐसा हमारे साथ कुछ नहीं हो रहा है.