दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुशांत केस: एम्स फॉरेंसिक टीम ने हत्या के एंगल से जांच करने की दी सलाह - Tina Murder Case

सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्शन मोड में आ गई है. इस केस में पुलिस की जांच और सुबूतों के साथ छेड़छाड़ को देखते हुए सीबीआई से इस केस की जांच हत्या के एंगल से करने की सलाह दी है. साथ ही सूत्रों के मुताबिक इस केस पर आधाकारिक तौर पर फॉरेंसिक टीम की पहली बैठक गुरुवार को होने वाली है.

aiims forensic team advised cbi team to investigation the case on murder angle
सुशांत केस की जांच हत्या के एंगल से करे सीबीआई, एम्स फॉरेंसिक टीम ने दी सलाह

By

Published : Aug 26, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में एम्स के फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को हत्या के एंगल से जांच को शुरू करने की सलाह दी है. इस मामले में मुंबई पुलिस की दिशाहीन जांच और सुशांत के बॉडी से संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा के सैंपल में गड़बड़ियों को देखते हुए एम्स फॉरेंसिक टीम को यह मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा है. इसीलिए सीबीआई को इस मामले को सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के एंगल से जांच करने का मशवरा दिया है.

सुशांत केस की जांच हत्या के एंगल से करे सीबीआई, एम्स फॉरेंसिक टीम ने दी सलाह

इस संबंध में सुशांत सिंह मामले से संबंधित सारी रिपोर्ट और सुबूत को लेकर एम्स की फॉरेंसिक टीम गुरुवार को पहली मीटिंग करने वाली है. इस मीटिंग में इस केस से संबंधित सारे पहलुओं पर गहराई से विचार किया जाएगा और उसके बाद विसरा जांच की तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाएगी.



आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में दुनिया भर से सीबीआई जांच की मांग उठी थी, क्योंकि शुरू से ही इस मामले को संदिग्ध माना जा रहा था. सुशांत सिंह के फैन और दूसरे लोगों को भी शुरू से ही लग रहा है कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आत्महत्या नहीं की है फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई की टीम मुंबई में कर रही है.



एम्स फॉरेंसिक टीम पर सीबीआई को भरोसा

सीबीआई की टीम ने भी एम्स फॉरेंसिक टीम पर अपना भरोसा जताया है. इसीलिए इस केस की जांच की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद ही सीबीआई ने एम्स के डायरेक्टर को लेटर लिखकर फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की सेवा लेने का आग्रह किया था. जिसे स्वीकार करते हुए एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने तत्काल पांच सदस्यों की फॉरेंसिक विभाग की एक टीम बनाई जिसका नेतृत्व डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता कर रहे हैं.


रिपोर्ट एम्स फॉरेंसिक टीम को सौंपेगी सीबीआई

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस से संबंधित सभी रिपोर्ट फोरेंसिक टीम के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता को सौंपेगी. फिलहाल सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित सारी रिपोर्ट इकट्ठा कर रही है और जल्दी ही वह सारी रिपोर्ट इन फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को दोबारा जांच के लिए दे दी जाएगी. डॉ. गुप्ता के मुताबिक जिस समय पोस्टमार्टम की गई थी उस समय रिपोर्ट में जो चीजें लिखी गई है उसकी तुलना वह बिसरा रिपोर्ट की जांच से प्राप्त जानकारी से करेंगे. इससे यह पता चल पाएगा कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी.

हत्या के एंगल से ही जांच करनी चाहिए

लेकिन इस केस में अब तक कि स्थिति कोनदेखते हुए यह केस हत्या का मामला लग रहा है. सीबीआई को भी इस केस को हत्या के एंगल से ही जांच करनी चाहिए. फिर भी हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से किसी भी निर्णय पर पहुंचने के पहले इस केस से जुड़े हर एक पहलुओं को ध्यान से देखना होगा क्योंकि हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी इस केस में बिल्कुल बारीक अंतर है.


पहले भी दे चुंके हैं योगदान

डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में एम्स की फॉरेंसिक टीम पहले भी कई हाईप्रोफाइल मामले में अपनी सेवा दे चुकी है. बहुचर्चित टीना मर्डर केस या हाई प्रोफाइल केस सुनंदा पुष्कर का इन दोनों ही मामलों में डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपनी एक्स्पर्ट जांच से जांच की दिशा ही बदल दी थी. जिन मामलों को दूसरी फॉरेंसिक टीम रफा दफा कर चुकी थी उसी केस में नए तरीके से नए सिरे से जांच करने के बाद डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपनी एक अलग ओपिनियन दी थी. जिसके आधार पर केस की दशा और दिशा ही बदल गई थी.

Last Updated : Aug 26, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details