नई दिल्ली: देश में आए दिन महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
एम्स के डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन
एम्स के डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकालकर रेप की घटनाओं के खिलाफ अपना विरोध जताया. वहीं RDA के प्रेसिडेंट डॉ. अमरेन्द्र सिंह समेत कई डॉक्टर्स ने कहा कि जो भी युवक किसी महिला या किसी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता है तो उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए.