नई दिल्ली: दक्षिण जिले की AHTU टीम ने ऑपरेशन मिलाप अभियान के तहत लापता हुए 11 साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाने का काम किया है. AHTU टीम ने एक अभियान चलाया है, इस अभियान के तहत टीम के कर्मचारी लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने का काम करते हैं.
ऑपरेशन मिलाप: AHTU की टीम ने 11 साल के लापता बच्चे को परिजनों से मिलवाया
AHTU टीम ने ऑपेरेशन मिलाप अभियान के तहत एक 11 साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया है.
AHTU के कर्मचारी लापता बच्चों की काउंसलिंग करने के लिए लाजपत नगर के कस्तूराब निकतन पहुंचे. काउंसलिंग के दौरान टीम के सदस्यों ने देखा कि एक लड़का अपने निवास के बारे में बताने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वह अपने घर का पूरा पता नहीं बता पा रहा था. जब टीम ने वहां के स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला की ये बच्चा उन्हें आरपीएफ की टीम ने सौंपा है. इसे कोई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया था.
जानकारी मिलने के बात तुरंत AHTU टीम ने स्थानीय पुलिस स्टेशनों से संपर्क किया, लेकिन लापता लड़के के बारे में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई थी. हालांकि, लगातार प्रयासों के साथ टीम लापता लड़के के माता-पिता के संपर्क विवरण प्राप्त करने में सफल रही. उसके माता-पिता से संपर्क किया गया जिन्होंने लापता लड़के की पहचान की. बच्चे के माता-पिता को बवाना, दिल्ली से बुलाया गया और बच्चे को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.