दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवारों पर लिखा हेट स्लोगन, नारेबाजी भी की - हेट स्लोगन मामले

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हेट स्लोगन का मामला (hate slogan case) थमने का नाम नहीं ले रहा है. 30 नवंबर को दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी स्लोगन खिलाफ शनिवार को दिनदहाड़े हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवारों पर कम्युनिस्टों भारत छोड़ो और कम्युनिस्ट = ISIS, जेहादियों भारत छोड़ो जैसे स्लोगन लिखे.

JNU हेट स्लोगन मामले के खिलाफ हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवालों पर लिखा हेट स्लोगन
JNU हेट स्लोगन मामले के खिलाफ हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवालों पर लिखा हेट स्लोगन

By

Published : Dec 3, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 8:22 PM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) यानी JNU के अंदर क्लास रूम के दीवारों पर हेट स्लोगन का विवाद अब बढ़ने लगा है. हिंदू रक्षा दल के लोगों ने यूनिवर्सिटी के बोर्ड के ऊपर कई सारे हेट स्लोगन लिखे हैं. इसमें कहा गया है "कम्युनिस्टों भारत छोड़ो", "जिहादियों भारत छोड़ो". "कम्युनिस्ट ISIS".

इससे पहले 30 नवंबर को जेएनयू कैंपस में स्कूल ऑफ लैंग्वेज की दीवारों पर कई हेट स्लोगन लिखे गए थे. इसके बाद से ही नए विवाद की शुरुआत हो गई थी. इस पूरे मामले में जेएनयू प्रशासन के तरफ से जांच के आदेश भी दिए गए हैं, लेकिन अभी उस विवाद पर जांच भी चल रही है.

JNU हेट स्लोगन मामले के खिलाफ हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवालों पर लिखा हेट स्लोगन

हिंदू रक्षा दल ने दिनदहाड़े लिखे नारे :इसी बीच शनिवार दोपहर के वक्त हिंदू रक्षा दल के लोग जेएनयू के गेट के बाहर आ गए और जेएनयू के बोर्ड और गेट के आसपास कई सारे हेट स्लोगन लिखने लगे. हमने हिंदू रक्षा दल के लोगों से बात की तो उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू के क्लास के बाहर दीवारों पर जो हिंदू धर्म विरोधी स्लोगन लिखे गए हैं, वह कम्युनिस्टों द्वारा लिखा गया है. उसके विरोध में हिंदू रक्षा दल के लोग कम्युनिस्टों भारत छोड़ो जैसी बातों को लिख रहे हैं. इन लोगों ने जेएनयू के गेट के बाहर नारेबाजी भी की. जेएनयू में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह से हेट स्पीच और हेट स्लोगन जेएनयू में लगते रहे हैं. हिन्दू सेना उस समय भी जेएनयू गेट के बाहर हेट पोस्टर लगाए थे.

दिन-दहाड़े हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवारों पर हेट स्लोगन लिखा

ये भी पढ़ें :- छात्रों में बढ़ रहे तनाव को दूर करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में शुरू होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम

रोकने के लिए नहीं आई पुलिस : हिन्दू रक्षा दल ने शनिवार को पहले जेएनयू के गेट के बाहर दीवारों पर हेट स्लोगन लिखा, उसके बाद जेएनयू गेट पर जहां जेएनयू लिखा हुआ है उस पर भी इसी तरह का हेट स्पीच लिखा और नारेबाजी की. जेएनयू गेट के पास हर समय दिल्ली पुलिस की पीसीआर की गाड़ी खड़ी रहती है लेकिन वहां से कोई पुलिस वाला गाड़ी से उतरकर इन लोगों को रोकने की कोशिश तक नहीं की.

ये भी पढ़ें :- MCD Election 2022: रविवार को तड़के तीन बजे से चलेंगी डीटीसी बसें, चार बजे से ही मेट्रो

Last Updated : Dec 3, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details