नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) यानी JNU के अंदर क्लास रूम के दीवारों पर हेट स्लोगन का विवाद अब बढ़ने लगा है. हिंदू रक्षा दल के लोगों ने यूनिवर्सिटी के बोर्ड के ऊपर कई सारे हेट स्लोगन लिखे हैं. इसमें कहा गया है "कम्युनिस्टों भारत छोड़ो", "जिहादियों भारत छोड़ो". "कम्युनिस्ट ISIS".
इससे पहले 30 नवंबर को जेएनयू कैंपस में स्कूल ऑफ लैंग्वेज की दीवारों पर कई हेट स्लोगन लिखे गए थे. इसके बाद से ही नए विवाद की शुरुआत हो गई थी. इस पूरे मामले में जेएनयू प्रशासन के तरफ से जांच के आदेश भी दिए गए हैं, लेकिन अभी उस विवाद पर जांच भी चल रही है.
हिंदू रक्षा दल ने दिनदहाड़े लिखे नारे :इसी बीच शनिवार दोपहर के वक्त हिंदू रक्षा दल के लोग जेएनयू के गेट के बाहर आ गए और जेएनयू के बोर्ड और गेट के आसपास कई सारे हेट स्लोगन लिखने लगे. हमने हिंदू रक्षा दल के लोगों से बात की तो उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू के क्लास के बाहर दीवारों पर जो हिंदू धर्म विरोधी स्लोगन लिखे गए हैं, वह कम्युनिस्टों द्वारा लिखा गया है. उसके विरोध में हिंदू रक्षा दल के लोग कम्युनिस्टों भारत छोड़ो जैसी बातों को लिख रहे हैं. इन लोगों ने जेएनयू के गेट के बाहर नारेबाजी भी की. जेएनयू में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह से हेट स्पीच और हेट स्लोगन जेएनयू में लगते रहे हैं. हिन्दू सेना उस समय भी जेएनयू गेट के बाहर हेट पोस्टर लगाए थे.