नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में 1 अप्रैल को वकील वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वकील हड़ताल पर रहे. वकीलों ने इस वारदात के विरोध में सोमवार को काम नहीं किया. जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में साकेत कोर्ट के अधिवक्ता स्ट्राइक पर चले गए और अन्य अधिवक्ताओं से अपील की गई की वह भी अपने कार्य को ना करें और पूरी तरह से हड़ताल जारी रखें.
पूरी वकील बिरादरी पर हमला: पटियाला हाउस कोर्ट के एडवोकेट तरुण राणा ने कहा कि द्वारका में हुई एडवोकेट की हत्या मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, साकेत कोर्ट के एडवोकेट धीर सिंह कसाना का कहना है कि कोर्ट में वकील आए, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. किसी मामले की पैरवी नहीं की. वकीलों का कहना है कि पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह सिर्फ एक वकील पर हमला नहीं है, बल्कि पूरी कम्युनिटी पर हमला है.
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग: साकेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा वकीलों की सुरक्षा को लेकर कई बार हमने आवाज उठाई है. कई बार कानून बनाने की बात कही है, लेकिन अभी तक वह कानून नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि साकेत कोर्ट में आज पूरी तरह से हड़ताल है.