नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वहीं दिल्ली सरकार और एमसीडी जगह-जगह सैनिटाइजेशन करवा रही है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के मुनिरका गांव में निगम पार्षद ने सैनेटाइजर का छिड़काव करवाया.
इलाके में 3 कोरोना मरीज सामने आए
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वहीं दिल्ली सरकार और एमसीडी जगह-जगह सैनिटाइजेशन करवा रही है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के मुनिरका गांव में निगम पार्षद ने सैनेटाइजर का छिड़काव करवाया.
इलाके में 3 कोरोना मरीज सामने आए
साउथ दिल्ली के मुनिरका गांव में कोरोना के तीन मामले सामने आये. जिसके बाद मुनिरका की कई गलियों को बंद कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ इसकी सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के निगम पार्षद एमसीडी के कर्मचारियों के साथ मुनिरका गांव में पहुंचे और पूरे गांव को सैनिटाइज कराया.
चाहे वो बहुमंजिला इमारत हो या गलियां हर जगह पर मैनुअल और टैंकर के माध्यम से पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज कराया गया. मुनिरका में कोरोना मामले सामने आने के बाद गलियों को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से ही इस पूरे इलाके में लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.