नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय डीडीए फ्लेट की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर कई हफ्तों से एक विशाल पेड़ गिर हुआ है. जिसकी वजह से आधी सड़क घिरी होनें से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गनीमत यह रही कि इसकी वजह से किसी को जान-माल की हानि नहीं हुई.
लाडो सराय में हफ्तों से गिरे हुए पेड़ की ओर नहीं है प्रशासन का ध्यान - Tree fallen in lado sarai
दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में डीडीए फ्लेट की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के बीचों-बीच विशाल पेड़ गिर गया है. जिससे एक तरफ का रास्ता पूरी तरह बंद होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.
![लाडो सराय में हफ्तों से गिरे हुए पेड़ की ओर नहीं है प्रशासन का ध्यान पेड़ की ओर नहीं है प्रशासन का ध्यान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:01:07:1617359467-dl-std-02-treefalled-vis-dlc10015-02042021155728-0204f-1617359248-697.jpg)
पेड़ की ओर नहीं है प्रशासन का ध्यान
सड़क बंद होने से लोग परेशान
यहां आधी घिर चुकी है जिससे सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया है. जहां से आवाजाही करने में लोगों को दूसरी तरफ की सड़क का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे वाहन चालकों को समस्या हो रही है. बता दें हफ्तों से गिरे इस पेड़ की ओर प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है.
TAGGED:
Tree fallen in lado sarai