नई दिल्ली:ईद को लेकर जागरूकता फैलाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए ईद से कुछ घंटे पहले भी पुलिस अलग-अलग मस्जिदों का दौरा करते हुए मौलवी और इमामों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन से अवगत करवा रही हैं.
बिंदापुर इलाके में एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा मस्जिदों का दौरा करने पहुंचे - दिल्ली ईद
ईद को लेकर जागरूकता फैलाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए ईद से कुछ घंटे पहले भी पुलिस अलग-अलग मस्जिदों का दौरा करते हुए मौलवी और इमामों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन से अवगत करवा रही हैं.
ईद के दिन गाइडलाइंस का पालन करें
बिंदापुर इलाके में एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा और एसीपी डाबरी बिजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ देर रात भी अलग-अलग इलाकों में घूमते हुए हर मस्जिद में जाकर उनके मौलवी से मुलाकात कर रहे हैं. ताकि कोई ऐसा व्यक्ति ना रहे जिसे ईद को लेकर जागरूक ना किया गया हो. बता दें कि आम दिनों के मुकाबले ईद के दिन मस्जिदों में ज्यादा भीड़ देखी जाती है, क्योंकि इस दिन वो लोग भी मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचते हैं, जो आम दिनों में अपने घर में नमाज पढ़ा करते हैं.
इसलिए पुलिस टीम ये चाहती है कि कल के दिन मस्जिदों में भीड़ ना हो और लोग सरकार का निर्देश मानते हुए अपने घर में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें. जिससे कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होने का खतरा ना हो.