नई दिल्ली:दीपावली के दिन हर कोई अपने घरों में रहकर अलग-अलग तरीके से त्योहार मना रहा था. लेकिन दिल्ली पुलिस लगातार आम जनता की सुरक्षा में लगी रही और अराजक तत्वों को भी गिरफ्तार किया.
पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी
नई दिल्ली:दीपावली के दिन हर कोई अपने घरों में रहकर अलग-अलग तरीके से त्योहार मना रहा था. लेकिन दिल्ली पुलिस लगातार आम जनता की सुरक्षा में लगी रही और अराजक तत्वों को भी गिरफ्तार किया.
पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी
साउथ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने शनिवार को साउथ वेस्ट दिल्ली जिले का जायजा लिया. उन्होंने हर एक पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई का डिब्बा देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही वहीं किशनगढ़ थाने के एसएचओ राजेश मौर्या, सरोजिनी नगर थाने के एसएचओ ओम प्रकाश पवार, सफदरगंज एनक्लेव थाने के एसएचओ उमेश बर्थवाल और एएसआई जयपाल कौशिक मौजूद रहे. आम जनता से अमित गोयल ने अपील भी किया कि रोशनी के इस पर्व पर पटाखे ना जलाएं, बल्कि लोग एक-दूसरे में प्यार बांटे. कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी और मुंह में मास्क लगाना जरूरी का स्लोगन भी उन्होंने दोहराया.
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात रही
एडिशनल डीसीपी अमित गोयल बताते हैं कि जहां लोग दीपावली के दिन अपने घरों में रहे तो वहीं राजधानी दिल्ली की पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात रही. हम लोग पिकेट पर जाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.