नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के सहयोग से सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का अनावरण किया. यह अभूतपूर्व लीग अब तक की पहली फ्रैंचाइजी-आधारित सुपरक्रॉस रेसिंग लीग है. यह दुनिया भर के राइडर्स को विभिन्न प्रारूपों और श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक साथ लाती है.
सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल) मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में शानदार आगाज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन और खतरनाक प्रतिस्पर्धा को एक साथ लाएगा. बता दें कि दुनिया की यह मशहूर मोटर स्पोर्ट्स अक्टूबर 2023 में शुरू होगा. इसके बाद मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में इसका आयोजन होगा. अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक, इन शहरों के प्रशंसक को कौशल, साहसी और हाई-स्पीड एक्शन के देखने को मिलेगा.
जवाहरलाल स्टेडियम में स्टंट का प्रदर्शन:उद्घाटन सत्र शुरू होने के पहले बाइकर्स ने बेहद खतरनाक स्टंट किया. ऐसे स्टंट इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वाले लोगों की सांसें थम जाती है. खासकर जब बाइकर्स हवा में बाइक के साथ ऊंची छलांग लगाते हैं और हवा में ही कलाबाजियां दिखाते हुए जमीन पर लैंड करते हैं.