दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्लीः रोहित चौधरी गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, आठ मामलों में था वांछित - दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टी

दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने रोहित चौधरी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं साउदर्न रेंज की दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 10:12 AM IST

नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रोहित चौधरी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसके कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम विहार के मंगल बाजार रोड निवासी अरमान उर्फ लाला (27 वर्ष) के तौर पर की गई है. आरोपी रोहित चौधरी गैंग का एक सक्रिय सदस्य है और उसके ऊपर पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिले में विशेष रूप से सक्रिय अपराधियों के खिलाफ स्पेशल स्टाफ की टीम के द्वारा अभियान चलाया गया. संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार जाल बिछाकर जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी नजर रखी गई. स्पेशल स्टाफ की टीम के द्वारा इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली कि रोहित चौधरी गिरोह का एक सक्रिय और प्रमुख सदस्य अरमान उर्फ लाला चिराग दिल्ली के रास्ते अंबेडकर नगर क्षेत्र में आएगा. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर धीरज की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई धर्मेंद्र, एएसआई मनोज, जुगनू, हेड कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल संदीप पुनिया और योगेंद्र को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः नोए़डा में बढ़ रहे पुलिसकर्मियों पर हमले, कहीं मारपीट तो कहीं मोबाइल लूट लिए गए

जांच की टीम ने थाना अंबेडकर नगर के पुष्प भवन महर्षी वाल्मिकी मार्ग के पास एक जाल बिछाया. शाम करीब 4:55 बजे मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा गया. मुखबिर के इशारे करने पर उसे रूकने को कहा गया. लेकिन पुलिस की मौजूदगी देखकर वह रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि सतर्क कर्मचारियों में सफलतापूर्वक उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बाद में उसकी पहचान उर्फ लाला के रूप में हुई, जो रोहित चौधरी का सक्रिय और प्रमुख सदस्य है.

दो ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार

वहीं, साउदर्न रेंज की दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, एक लाइसेंसी राइफल और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैतपुर एक्सटेंशन निवासी अलाउद्दीन उर्फ राजा (25 वर्ष) और खानपुर निवासी रिंकू उर्फ एमानसू (25 वर्ष) के रूप में की गई है. आरोपी अलाउद्दीन राजा के ऊपर पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं और एक हिस्ट्रीशीटर है.

ये भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन में महिला की हत्या मामले में पति सहित चार गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details