दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली: पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मी सस्पेंड - Two soldiers of Hauz Khas police station suspended

गौतम नगर इलाके में पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Feb 24, 2021, 8:08 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गौतम नगर इलाके का बताया जा रहा है. इसमें दो पुलिसकर्मी एक शख्स को बुरी तरह पीट रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग ने दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड

कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

ये वीडियो सोमवार देर रात का बताया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में शामिल हौजखास थाने के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश और कॉन्स्टेबल गिरिराज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-शराब पीकर रोज मारता था पति, पत्नी ने साड़ी के पल्लू से घोंट दिया गला

ये भी पढ़ें-संगम विहार : वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 2 कार 3 बाइक बरामद

जांच में जुटी पुलिस

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी एक शख्स को पीट रहे हैं. घटनास्थल पर दो अन्य व्यक्ति मौजूद हैं जो पुलिस के आगे कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. अब मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details