नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गौतम नगर इलाके का बताया जा रहा है. इसमें दो पुलिसकर्मी एक शख्स को बुरी तरह पीट रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग ने दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.
कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड
ये वीडियो सोमवार देर रात का बताया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में शामिल हौजखास थाने के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश और कॉन्स्टेबल गिरिराज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.