दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्किंग में युवक को कुचलने वाली एसीपी की बेटी गिरफ्तार, कार भी सीज - मैक्स अस्पताल में भर्ती

एसीपी की बेटी ने एक युवक को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक साकेत मॉल की पार्किंग में काम करता है. जहां लड़की में उसे गाड़ी से टक्कर मार दी. अधिकारी की बेटी से मामला जुड़ा होने के चलते स्थानीय पुलिस ने चार दिन बाद मामला दर्ज किया. फिलहाल मामले में आरोपी युवती को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: साकेत मॉल की पार्किंग युवक को कुचलने वाली दिल्ली पुलिस के एसीपी की बेटी को साकेत थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हादसे के समय आरोपी युवती के पास मौजूद कार भी सीज कर ली है. मामले में 20 अक्टूबर की रात को एफआईआर दर्ज की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को साकेत मॉल की पार्किंग से गाड़ी निकालते हुए तेज रफ्तार कार ने पार्किंग में काम करने वाले युवक को कुचल दिया था. जिसके बाद युवती वहां से अपनी गाड़ी लेकर चली गई थी. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची साकेत थाना पुलिस और हादसे की जानकारी लेकर वापस चली गई थी. पुलिस ने चार दिन तक इस हादसे के बाद केस दर्ज नहीं किया था. 20 अक्टूबर को मामले की सूचना जिला पुलिस के आलाअधिकारियों को लगी, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर चार दिन बाद केस दर्ज किया गया.

केस दर्ज करने के बाद अलगे दिन गिरफ्तारी

शुक्रवार को केस दर्ज करने के बाद भी आरोपी युवती की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. शनिवार को साकेत थाना पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही युवती हादसे के समय जो कार चला रही थी पुलिस ने उसे भी सीज कर लिया है. हालांकि शनिवार को ही युवती को जमानत देने के बाद छोड़ दिया गया. उधर, घायल पीड़ित अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार किया जा रहा है। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी की बेटी ने एक 34 वर्षीय युवक को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा 16 अक्टूबर की देर रात साकेत मॉल में हुआ था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया, लेकिन मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जुड़ा होने के चलते केस दर्ज नहीं किया. 20 अक्टूबर को मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को लगी, जिसके बाद 20 अक्टूबर की रात केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि घायल 34 वर्षीय रामाशीष कुमार अपने परिवार के साथ पिलांजी गांव सरोजनी नगर में रहता है. वह साकेत मॉल की पार्किंग में काम करता है. रामाशीष मूलत: बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 अक्टूबर रात 9.36 बजे रामाशिष अपने काम पर मॉल की पार्किंग में मौजूद था. वहां वह पार्किंग से एक शख्स की गाड़ी लेकर आया था और उसकी गाड़ी उसे सौंपने के बाद दूसरे काम के लिए जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार युवती अपनी गाड़ी लेकर आई और उसने रामाशीष को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद रामाशीष दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:नौकरी खोजने निकले दोस्तों का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत

रामाशीष के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए. उसे तुंरत मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पार्किंग में काम कर रहे अन्य लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची साकेत थाना पुलिस वारदात स्थल से जानकारी लेकर वापस चली गई और मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details