नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली पुलिस में तैनात एक एसीपी ने आत्महत्या कर ली. पूरी घटना बुधवार शाम की है. एसीपी का नाम अनिल सिसोदिया है, जिनकी उम्र 55 साल थी. सूचना के बाद मौके पर डीसीपी समेत आलाधिकारी के पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अनिल सिसोदिया अपने परिवार के साथ मकान नंबर-23 जंगपुरा इलाके में रहते थे. वह साउथ वेस्ट जिला में एसीपी के पद पर कार्यरत थे. बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एसीपी सिसोदिया के घर में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी है. सूचना के बाद तुरंत मौके पर हजरत निजामुद्दीन पुलिस के साथ-साथ डीसीपी समेत आलाधिकारी पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, जब वहां अधिकारी पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद पड़ा है.