नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस टीम ने एक सनसनीखेज डकैती के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इन पर एक ऑटो वाले को लूटने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुषांत बजाज, वेंकटेश गोस्वामी, महाजन, मनजीत सिंह, यस मेहरा और मोहम्मद फरमान मदनगीर दिल्ली के रूप में की गई है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि 30 जनवरी को थाना साकेत में लूट की घटना के संबंध में एक PCR कॉल मिली. एसआई पंकज स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शिकायतकर्ता निवासी संगम विहार एक ऑटो चालक और उनके यात्री मिले. उन्होंने कहा कि दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर पांच लड़के उनके पास आए. उनके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गए. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी वीर सिंह हौज खास और एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार बामनिया नई स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी और इंस्पेक्टर सुरतानंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें SI पंकज,SI धर्मेंद्र ASI अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल विशंभर सुनील कुमार कॉन्स्टेबल अखिलेश संदीप दयाल को शामिल किया गया.
ऑटो वाले से लूट के आरोपी छह आरोपी गिरफ्तार - लूट की खबरट
राजधानी में लूट और छिनैती की वारदात बढ़ती जा रही है. ऑटो वाले से लूट के छह आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक मोबाइल दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.
accused of loot with auto driver arrested in delhi