नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाने की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो मधुमेह के मरीजों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है, जो पीड़ितों को शुगर फिट की सेवाएं देने के नाम पर पैसे लेता था और फिर उनका नंबर ब्लॉक कर देता था. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. उसके पास तीन डेबिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक बरामद हुए हैं.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक दिसंबर को महिला ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उसने कहा था कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताया और कहा कि वह मधुमेह की बिमारी सही करने के लिए शुगर फिट की सेवाएं उपलब्ध कराएगा. इसके एवज में 15 हजार रुपये लगेंगे. महिला को झांसे में लेने के बाद आरोपी ने अपने अकाउंट पैसे मंगवा लिए और महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया.
मामले की जांच इंस्पेक्टर अरूण कुमार, एसआई संजय सिंह की टीम ने शुरू की, जिसके बाद उस बैंक अकाउंट की जांच की गई, जिसमें पैसे भेजे गए थे. पता चला कि आरोपी ने कोलकता के एक एटीएम से पैसे निकाले थे. वहीं नंबर सर्विलांस पर लगाने पर पाया गया कि यह कोलकाता में चालू है, जिसके बाद टीम ने कोलकाता में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक वेबिनार से मधुमेह पीड़ितों के नंबर इकट्ठा किए थे.