नई दिल्ली:तिगड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, साथ ही उसके तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित, आकाश, शाहरुख के तौर पर हुई है. चारों दिल्ली के तिगड़ी और संगम विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 1 मई को तिगड़ी थाना पुलिस को नाबालिग लड़की के अपहरण की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जानकारी मिली कि एक लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया, जिसके बाद दो-तीन दिनों तक उसे अपने साथ रखा फिर तिगड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया. डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले एक नाबालिक को हिरासत में लिया, साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य दो लड़कों को गिरफ्तार किया, फिर इस मामले में एक और अन्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा.