नई दिल्ली: शेख सराय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर ग्राहकों की संख्या अधिक होने की वजह से ग्राहक सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. मजबूरन बैंक प्रबंधक को इसकी शिकायत पुलिस को देनी पड़ी.
बता दें कि साउथ दिल्ली के शेख सराय त्रिवेणी कांपलेक्स में पंजाब नेशनल बैंक का ब्रांच है. सरकार की ओर से लगातार सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कही जा रही है. लेकिन वहीं पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपना काम जल्दी करवाने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को धता बता रहे हैं. साथ ही समाजिक दूरी की धज्जियां भी खुलेआम उड़ा रहे हैं.