नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसके इंफेक्शन से पूरे देश के लोग परेशान हैं. जब तक इसका कोई दवा या वैक्सीन नहीं आ जाए, तब तक डर और परेशानी का माहौल बने रहने की संभावना है. कोरोना का खौफ इस तरह लोगों के ऊपर हावी है कि वे अनावश्यक बाहर जाने से डरने लगे हैं. आखिर ऐसा क्या है? इस कोरोना वायरस इनफेक्शन में जिसकी वजह से लोगों के मन में इतना बड़ा डर है?
इस बारे में पार्क हॉस्पिटल के कोविड-19 एक्सपर्ट डॉ. संदीप अग्रवाल ने कुछ जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि जब भी शरीर में कोई इंफेक्शन होता है, तो बॉडी के अंदर साइटोकाइन स्टॉर्म पैदा होता है. इसी वजह से हार्ट, किडनी और लंग्स समेत शरीर के विभिन्न वाइटल ऑर्गन्स पर काफी खराब असर पड़ता है.
मेडिकल टर्म में ऐसी कंडीशन को 'मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम' कहते हैं. इसकी वजह से लंग्स में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाती है. अगर इसका असर किडनी पर होता है, तो किडनी फेल हो जाता है. अगर इसका असर ब्रेन में होता है, तो ब्रेन डिस्फंक्शन करने लगता है. भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और मरीज अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर देता है.