नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, इस कठिन समय को अवसर में बदलते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जेएनयू इकाई छात्रों के लिए भाषा संगम का आयोजन करने जा रही है.
ABVP जेएनयू ने शुरू किया भाषा कोर्स बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को कई भारतीय और विदेशी भाषाएं सिखाई जाएंगी. जिसमें दक्षिण भारत और उत्तर पूर्वी भारतीय भाषाओं के साथ ही फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, अरबी जैसी अंतर्राष्ट्रीय भाषा भी छात्र सीख सकेंगे. इसके लिए एबीवीपी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
घर बैठे छात्र सीख सकेंगे विभिन्न भाषाएं
वहीं, भाषा संगम को लेकर एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि जो छात्र उच्च शिक्षा व्यवसाय या दूसरे कारण से किसी अन्य देश में जाना चाहते हैं. ये कार्यक्रम उन छात्रों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए वो अपने अकादमिक क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
वहीं जेएनयू एबीवीपी इकाई मंत्री गोविंद दांगी ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय को अवसर में बदलने के लिए एबीवीपी जेएनयू हमेशा प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों को अध्ययन में कोई परेशानी ना हो और समय का सदुपयोग किया जा सके. इसलिए इस भाषा संगम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि भाषा संगम की क्लास ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित की जाएगी.
ये भाषा सिखाई जाएगी
बता दें कि भाषा संगम के कार्यक्रम में संस्कृत, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मणिपुरी भारतीय भाषा के साथ-साथ इच्छुक छात्र फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रशियन, पर्शियन, चाइनीस, कोरियन, जैपनीज, अरबी और पश्तो भाषा सिखाई जाएगी.