नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है. क्षेत्र की गलियों को आईजीएल पाइप लाइन डालने के नाम पर खोदा गया और पाइपलाइन डालने के बाद उनकी मरम्मत नहीं की गई. सड़कों को उसी हालत में छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोविंदपुरी की गलियों में आईजीएल पाइप लाइन डालने को लेकर खुदाई हुई थी. आईजीएल का पाइप लाइन डाला गया था लेकिन काम खत्म होने के बाद इसके लिए खोदे गए गड्ढे को भरा नहीं गया है. सड़कों को वैसे ही छोड़ दिया गया है जिससे उसमें पानी इकट्ठा होता है, बारिश होने पर कीचड़ और गंदगी हो जाता है. मजबूरन लोग उसी से होकर दुजरने को मजबूर हैं. उसमें सीवर का गंदा पानी भी आ जाता है जिससे परेशानी और बढ़ जाती है. इस वजह से लोगों को बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है. गड्ढों में गंदा पानी इकट्ठा होने से बदबू से लोग बहुत परेशान हैं.