दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी में खोद कर छोड़ दी गई सड़कें, लोग परेशान - People upset due to digging in streets

गोविंदपुरी की गलियों में आईजीएल पाइप लाइन डालने को लेकर खुदाई हुई थी. पाइप लाइन डालने के बाद इसके लिए खोदे गए गड्ढे को भरा नहीं गया है. सड़कों को उसी हालत छोड़ दिया गया है जिससे उसमें पानी इकट्ठा होता है, बारिश होने पर कीचड़ और गंदगी हो जाता है. मजबूरन लोग उसी से होकर दुजरने को मजबूर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 6:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है. क्षेत्र की गलियों को आईजीएल पाइप लाइन डालने के नाम पर खोदा गया और पाइपलाइन डालने के बाद उनकी मरम्मत नहीं की गई. सड़कों को उसी हालत में छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गोविंदपुरी की गलियों में आईजीएल पाइप लाइन डालने को लेकर खुदाई हुई थी. आईजीएल का पाइप लाइन डाला गया था लेकिन काम खत्म होने के बाद इसके लिए खोदे गए गड्ढे को भरा नहीं गया है. सड़कों को वैसे ही छोड़ दिया गया है जिससे उसमें पानी इकट्ठा होता है, बारिश होने पर कीचड़ और गंदगी हो जाता है. मजबूरन लोग उसी से होकर दुजरने को मजबूर हैं. उसमें सीवर का गंदा पानी भी आ जाता है जिससे परेशानी और बढ़ जाती है. इस वजह से लोगों को बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है. गड्ढों में गंदा पानी इकट्ठा होने से बदबू से लोग बहुत परेशान हैं.

इसे भी पढ़े:गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इसको लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस संबंध में संबंधित जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है. उनको इसी टूटी-फूटी सड़कों से गुजारना पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोग यहां कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े:महिला और युवक पर गोली चलाने वाले बदमाशों का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details