दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: एएटीएस की टीम ने किया जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार - gambling racket busted in delhi 14 arrested

दिल्ली में एएटीएसी की टीम ने जुआ रैकेट चला रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया (AATS team busted gambling racket) है. आरोपियों के पास से 41,270 रुपये के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया.

दिल्ली में जुआ रैकेट का भंडाफोड़ 14 गिरफ्तार
दिल्ली में जुआ रैकेट का भंडाफोड़ 14 गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के एएटीएस स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट चला रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया (AATS team busted gambling racket) है. आरोपियों के कब्जे से 41,270 रुपये नगद, ताश के पैकेट, फ्लेक्स चार्ट, नोटपैड, कार्बन पेपर, कैलकुलेटर इत्यादि भी बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान वेंकटेश उर्फ वेंकी, अरुण उर्फ लच्छी, आकाश, भविष्याय उर्फ रितिक, राहुल उर्फ धीथ, जोगिंदर, संदीप, देव कुमार, सोनू, अविनाश, पुनीत चंदेलिया, तुषार और नितिन रावत के रूप में की हुई है.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले बताया कि एएटीएस की टीम को विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में जुए की गतिविधि में शामिल अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसलिए लगातार छानबीन की जा रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग दक्षिणपुरी क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद, सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जुए के अड्डे का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

इसपर एसीपी ऑपरेशन राजेश बामणिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया जिसमें एसआई राहुल मालन, एएसआई अनिल कुमार, रमेश कुमार, देशराज मीणा, हेड कॉन्स्टेबल सोमबीर, कमल प्रकाश, जोगिंदर, नरेंद्र, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, अरविंद और प्रवीण कुमार को शामिल किया गया. इसके बाद सूचना को विकसित कर दक्षिणपुरी इलाके में छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details