नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के एएटीएस स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट चला रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया (AATS team busted gambling racket) है. आरोपियों के कब्जे से 41,270 रुपये नगद, ताश के पैकेट, फ्लेक्स चार्ट, नोटपैड, कार्बन पेपर, कैलकुलेटर इत्यादि भी बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान वेंकटेश उर्फ वेंकी, अरुण उर्फ लच्छी, आकाश, भविष्याय उर्फ रितिक, राहुल उर्फ धीथ, जोगिंदर, संदीप, देव कुमार, सोनू, अविनाश, पुनीत चंदेलिया, तुषार और नितिन रावत के रूप में की हुई है.
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले बताया कि एएटीएस की टीम को विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में जुए की गतिविधि में शामिल अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसलिए लगातार छानबीन की जा रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग दक्षिणपुरी क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद, सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.