नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले की AATS ने क्षेत्र में पिक पॉकेटिंग, लूट और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार (AATS team arrested) करते हुए 6 मामलों को सुलझा लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो बरामद (mobiles and one auto recovered) किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के चौहान बांगर सीलमपुर निवासी रेहान उर्फ सलमान और सुंदर नगरी निवासी गुलाब के रूप में की गई है. आरोपी रिहान पर पहले से ही 19 लूट और चोरी के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं, जबकि आरोपी गुलाब पर चोरी का एक पहले से ही मामला दर्ज है. दोनों आरोपी भीड़-भाड़ वाली जगह, बसों और बाजारों में पॉकेटमारी करते थे.
ये भी पढ़ें:-Delhi liquor scam: समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ी
भीड़ वाली जगहों पर करते थे पॉकेटमारी :दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज ने कहा कि त्योहारों के मौसम में भीड़भाड़ वाली सड़कों, बाजारों में ठक- ठक गैंग और पिक पॉकेटिंग की हाल ही की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस की टीम को काम सौंपा गया था. विभिन्न स्थानों पर टीम की ओर से लगातार जाल बिछाए गए, इसके अलावा मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया. इसी बीच टीम को दो पॉकेटमार के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.
दक्षिण पश्चिम जिले में करते थे वारदात :इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया और रिहान उर्फ सलमान उम्र 27 वर्ष और गुलाब उम्र 27 वर्ष नाम के दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई. तलाशी लेने पर चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद हुए, गुलाब की तलाशी लेने पर 4 मोबाइल फोन बरामद हुए. चोरी हुए कुल 11 मोबाइल में से 6 मोबाइल फोन दक्षिण पश्चिम जिले के इलाकों से चोरी किए गए थे और शेष पांच मोबाइल फोन की अभी जांच की जा रही है.
इस संबंध में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा किया कि वे ड्रग्स के आदी हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों, बसों और बाजार में चोरी करते थे. दोनों आरोपी यमुना पार से ऑटो में आते थे और पॉकेटमारी करते थे. ज्यादातर चोरी इन लोगों ने दक्षिण पश्चिम जिले में की है. फिलहाल इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ चोरी की धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-वजीराबाद में नाबालिग बच्ची के साथ रेप मामले में एक महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा