नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला के एएटीएस स्टाफ की टीम ने आया नगर के हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत उर्फ रज्जू के रूप में की गई है. वह गाजियाबाद के जाफराबाद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 8 मार्च को फतेहपुर बेरी थाने में एक व्यक्ति को गोली लगने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि सुरेंद्र नाम के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस संबंध में फतेहपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इसका जिम्मा AATS की टीम को सौंपा गंया. एसीपी ऑपरेशन राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राहुल मलान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर, संदेश कुमार, सोमबीर कॉन्स्टेबल प्रवीण को शामिल किया गया.