नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ और AATS स्टाफ की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान मनोज पुरोहित (50) निवासी कुलदीप बिहार जिला जोधपुर राजस्थान और हरपाल सिंह (47) निवासी ग्राम पास जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में की गई है. आरोपी मनोज को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है जबकि हरपाल सिंह को AATS की टीम के द्वारा पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया बीटेक का स्टूडेंट
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष रूप से साकेत न्यायालय द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने का काम दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस को सौंपा गया था. टीम लगातार इस पर छानबीन कर रही थी. अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम में एसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल रोशन और यशपाल को शामिल किया गया.