नई दिल्ली: पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम जनता से लेकर राजनितिक पार्टियां, अपने-अपने तरीके से दिवाली का उत्सव मना रही हैं. आने वाले समय में दिल्ली में कुछ दिनों मे हीं MCD के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए तीनों प्रमुख राजनितिक पार्टियों के नेता अपने-अपने इलाके में दिवाली मिलन कार्यक्रम एवं अन्य तरह के दिवाली कार्यक्रम कर रहे हैं और उसमें इलाके के मतदाताओं को अपने तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में रविवार को आयानगर वार्ड के छठ घाट पर दिवाली के अवसर पर दिवाली मिलन और दीपोत्सव का कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के नेता रमेश अम्बावता ने रखा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर शामिल हुए. इस कार्यक्रम में आयानगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मां लक्ष्मी की मूर्ति की पूजा कर और दीप जलाकर किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें हिंदी और भोजपुरी भक्ति एवं छठ के गीत गाये गए. झांकियां भी निकाली गयीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में भाषण देते हुए संजय सिंह के साथ-साथ सभी नेताओं ने अपनी सरकार के उपलब्धियों को गिनवाया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. नेताओं ने सम्बोधित करते हुए आगामी MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम तो दिवाली का था लेकिन ये कार्यक्रम एक तरह से आम आदमी पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम बन गया.