नई दिल्ली: कूड़े के ढेर को लेकर दिल्ली में राजनीति अपनी चरम पर है. सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में काफी दिनों से कूड़ा जमा है. इसी को लेकर शुक्रवार देर रात मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती ने सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ पैदल मार्च निकालते हुए विरोध किया और सफदरजंग एन्क्लेव से कूड़ा हटाने की मांग की.
दिल्ली के सफदरजंग इलाके के पार्क में दूर-दूर तक कूड़े का ढ़ेर पड़ा हुआ है और इसी को लेकर आप विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम को घेरने के लिए इलाके में पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 16 कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं, लेकिन अब हम ये नहीं होने देंगे. यदि हमारी सरकार आई तो जो तीन कूड़े के पहाड़ हैं उसको भी हम खत्म कर देंगे.
उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी ने डेढ़ साल के अंदर पूरे घर खत्म करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने पूरी दिल्ली के अंदर 16 कूड़े के ढेर बना दिए. यह लोग सिर्फ झूठी राजनीति करते हैं. इनके पास झूठ के अलावा कोई सच नहीं है.