दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाला पैदल मार्च, एमसीडी पर लगाए गंभीर आरोप - एमसीडी पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में कूड़े के ढेर को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. शुक्रवार देर रात आप विधायक सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला (AAP MLA took out foot march with workers). पैदल मार्च के दौरान उन्होंने एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाए.

Delhi Malviya Nagar MLA
Delhi Malviya Nagar MLA

By

Published : Oct 29, 2022, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: कूड़े के ढेर को लेकर दिल्ली में राजनीति अपनी चरम पर है. सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में काफी दिनों से कूड़ा जमा है. इसी को लेकर शुक्रवार देर रात मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती ने सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ पैदल मार्च निकालते हुए विरोध किया और सफदरजंग एन्क्लेव से कूड़ा हटाने की मांग की.

दिल्ली के सफदरजंग इलाके के पार्क में दूर-दूर तक कूड़े का ढ़ेर पड़ा हुआ है और इसी को लेकर आप विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम को घेरने के लिए इलाके में पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 16 कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं, लेकिन अब हम ये नहीं होने देंगे. यदि हमारी सरकार आई तो जो तीन कूड़े के पहाड़ हैं उसको भी हम खत्म कर देंगे.

उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी ने डेढ़ साल के अंदर पूरे घर खत्म करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने पूरी दिल्ली के अंदर 16 कूड़े के ढेर बना दिए. यह लोग सिर्फ झूठी राजनीति करते हैं. इनके पास झूठ के अलावा कोई सच नहीं है.

आप विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाला पैदल मार्च

ये भी पढ़ें: रेड लाइट अभियान की फाइल रोकने पर आप कार्यकर्ताओं का उपराज्यपाल आवास के बाहर प्रदर्शन

वहीं दिल्ली में रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ मुहिम पर दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा रोक लगाने के बाद शनिवार को आप ने ता एलजी हाउस पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार हाथों में दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ पोस्टर बैनर लेकर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल तानाशाही करते हुए दिल्ली के पर्यावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details