दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर AAP विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सोमनाथ भारती की प्रतिक्रिया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आप विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात, हिमचाल और हरियाणा में पार्टी के जनाधार को देखकर घबरा गई है. इसी वजह से हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाना चाहती है.

AAP MLA targets BJP over Satyendra Jain arrest
AAP MLA targets BJP over Satyendra Jain arrest

By

Published : May 31, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की. इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में जन सैलाब को देखकर घबरा गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि "बीजेपी गुजरात, हिमाचल और हरियाणा में आप के बढ़ते जनाधार से घबराई हुई है, यही वजह है कि बीजेपी हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर फंसाना चाहती है. मैं बता दूं कि पहले ही दिल्ली सरकार साफ कर चुकी है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जैस पंजाब में हमारी सरकार में मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो तुरंत उन्हें बर्खास्त किया जाता है और खुद आम आदमी पार्टी सरकार उन्हें गिरफ्तार करवाती है. इसलिए यह लोग घबराये हुए हैं. जिस तरह से मंत्री सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश में प्रचार कर रहे थे और लोगों का विश्वास जीत रहे थे, उससे बीजेपी घबराई हुई है. सर्वे में भी साफ हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ एक ही पार्टी रोक सकती है वह आम आदमी पार्टी है."

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर AAP विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

सोमनाथ भारती ने कहा है कि "अभी कई सर्वे हुए हैं जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरे सबसे बड़े उम्मीदवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. इसलिए बीजेपी घबराई हुई है. हम पंजाब में चुनाव जीत के आए हैं, गुजरात में हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जहां हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी, हिमाचल प्रदेश में भी हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी, उससे बीजेपी बौखला गई है, जिसकी वजह से ईडी के ऊपर दबाव बनाकर यह कार्रवाई की गई है. पहले भी कई बार ईडी की तरफ से मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट मिल चुकी है. लेकिन पता नहीं सिर्फ कोई एक झूठी शिकायत पर पूरे मामले को तूल दिया जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details