नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की. इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में जन सैलाब को देखकर घबरा गई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि "बीजेपी गुजरात, हिमाचल और हरियाणा में आप के बढ़ते जनाधार से घबराई हुई है, यही वजह है कि बीजेपी हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर फंसाना चाहती है. मैं बता दूं कि पहले ही दिल्ली सरकार साफ कर चुकी है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जैस पंजाब में हमारी सरकार में मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो तुरंत उन्हें बर्खास्त किया जाता है और खुद आम आदमी पार्टी सरकार उन्हें गिरफ्तार करवाती है. इसलिए यह लोग घबराये हुए हैं. जिस तरह से मंत्री सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश में प्रचार कर रहे थे और लोगों का विश्वास जीत रहे थे, उससे बीजेपी घबराई हुई है. सर्वे में भी साफ हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ एक ही पार्टी रोक सकती है वह आम आदमी पार्टी है."