नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दिनदहाड़े चोरी, स्नैचिंग, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को बदमाश ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और AAP विधायक सोमनाथ भारती को निशाना बनाया. उनका फोन चुरा लिया. घटना उस वक्त हुई जब विधायक मालवीय नगर स्थित गुरु नानक जयंती के अवसर पर कीर्तन में शामिल होने गए थे.
हालांकि, लोगों ने मशक्कत कर चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर दिया. दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आज विधायक सोमनाथ भारती की शिकायत मिली. उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए झूलेलाल मंदिर जी ब्लॉक मालवीय नगर गए थे. जब वह प्रसाद ले रहे थे तो एक लड़के ने उनकी जेब से फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश करने लगा.
स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस पर चोर ने एक स्थानीय व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उस व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विधायक भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का जिक्र किया है.