दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नगर कीर्तन में AAP विधायक का मोबाइल चोरी, सोमनाथ भारती बोले- इसमें हो सकती है साजिश - दिल्ली क्राइम

AAP MLA Somnath Bharti mobile stolen: सोमवार को AAP विधायक सोमनाथ भारती चोरी के शिकार हो गए. नगर कीर्तन में शामिल होने गए विधायक का चोर ने मोबाइल चुरा लिया. हालांकि, लोगों ने तुरंत उसको पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दिनदहाड़े चोरी, स्नैचिंग, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को बदमाश ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और AAP विधायक सोमनाथ भारती को निशाना बनाया. उनका फोन चुरा लिया. घटना उस वक्त हुई जब विधायक मालवीय नगर स्थित गुरु नानक जयंती के अवसर पर कीर्तन में शामिल होने गए थे.

हालांकि, लोगों ने मशक्कत कर चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर दिया. दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आज विधायक सोमनाथ भारती की शिकायत मिली. उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए झूलेलाल मंदिर जी ब्लॉक मालवीय नगर गए थे. जब वह प्रसाद ले रहे थे तो एक लड़के ने उनकी जेब से फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश करने लगा.

स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस पर चोर ने एक स्थानीय व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उस व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विधायक भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का जिक्र किया है.

यह भी पढ़ेंः बैग में बरामद शव मामले में पुलिस का खुलासा, कहासुनी होने के बाद मंगेतर ने ही की थी दुपट्टे से गला दबाकर हत्या

विधायक ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशानाःदिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है, 'जब मैं प्रसाद ग्रहण करने लगा तो लड़का मेरे पॉकेट से फोन निकाल कर भागने लगा. शोर मचाया तो लोकल लोगों ने उसे पकड़ लिया और फोन को इससे छीना. इसके पॉकेट से ब्लेड, पंक्चर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल, स्क्रू ड्राइवर, एक लाइटर और कई अन्य वस्तुएं निकली. आज तक 9 साल की राजनीतिक जिंदगी में किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि मेरे पॉकेट से फोन निकाल कर भागे. इस लड़के को पुलिस को दे दिया गया है और मेरी गुजारिश पुलिस से होगी कि इस प्रकार की हरकत लड़के ने सिर्फ फोन चुराने के लिए किया या इसके पीछे कोई और साजिश है?

यह भी पढ़ेंः आदर्श नगर थाने की पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details