दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालवीय नगर: AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कोरोना सेंटर का किया निरीक्षण - सोमनाथ भारती ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने अपने इलाके में चार स्कूलों में कोरोना सेंटर की शुरुआत की है. इसके साथ ही इन स्कूलों में डॉक्टरों की टीम कोरोना से पीड़ित मरीजों की देखरेख करेगी.

AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कोरोना सेंटर का किया निरीक्षण
AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कोरोना सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : May 16, 2021, 1:38 AM IST

Updated : May 17, 2021, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक भी मैदान में उतर आए हैं. मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने अपने इलाके में चार स्कूलों में कोरोना सेंटर की शुरुआत की है. इसके साथ ही इन स्कूलों में डॉक्टरों की टीम कोरोना से पीड़ित मरीजों की देखरेख करेगी. उन्होंने अपने इलाके में मोहल्ला लेवल पर इनको कोरोना सेंटर की शुरुआत की है. यहां पर 30 बेड के कोरोना सेंटर की शुरुआत की गई है.

सोमनाथ भारती ने कोरोना सेंटर का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें-कुवैत से आए एक हजार ऑक्सीजन सिलेंंडर, 10 मिनट में मिला कस्टम क्लियरेंस




मरीजों की देखभाल के लिए लगाए गए डॉक्टर-नर्स
मालवीय नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक ने स्कूल को कोरोना सेंटर बनाया है. इस सेंटर में डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखभाल करेगी. इसके साथ ही हर एक बेड पर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया गया है और यहां पर खाने पीने की व्यवस्था की गई है. मरीजों की देखभाल के लिए नर्सों को भी इस कोरोना सेंटर में तैनात किया गया है. इसके साथ ही दवाइयां भी यहां पर मिलेंगी.


ये भी पढ़ें-फंड मिलने पर तीनों मेयर ने कहा- धन्यवाद, लेट मिला पर ‘जब आंख खुले, तब ही सवेरा'

गंभीर मरीजों का भी किया जा रहा है इलाज

विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले मोहल्ला लेवल पर बात करते हैं इसी के तहत उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े अस्पतालों में स्थिति काफी खराब हुई है. इसको लेकर उन्होंने अपने इलाके में 4 स्कूलों में कोरोना सेंटर बनवाया है. इससे जिन मरीजों की हालत ज्यादा खराब नहीं है उन्हें भर्ती किया जाएगा. अगर उनका ऑक्सीजन लेवल भी नीचे जा रहा है उन मरीजों को भी यहां एडमिट किया जा रहा है, क्योंकि इस सेंटर की खासियत यह है कि यहां पर बिल्कुल घर जैसा माहौल रहेगा क्योंकि आजकल बड़े अस्पतालों में लोग जारे से डर रहे हैं. इसलिए यहां पर सारी व्यवस्था की गई हैं और यहां पर लोग अपने लोगों से बात भी कर सकते हैं.

Last Updated : May 17, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details