दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रेन लेट होने से फंसे AAP विधायक सोमनाथ भारती, रेल मंत्री से की शिकायत

Train delayed due to fog: कोहरे के कारण इस वक्त दिल्ली से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें लेट चल रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे दुखी होकर ट्रेन में सफर कर रहे AAP विधायक सोमनाथ भारती ने रेल मंत्री से शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती प्रयागराज जा रहे थे. उनकी ट्रेन 9 घंटे लेट हो गई. इससे उनका काम नहीं हो पाया. ट्रेन के पैंट्री कार न होने से बच्चे और बीमार लोगों को 9 घंटे तक भूखा रहना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसकी शिकायत की है.

भारती ने लिखा है कि प्रिय महोदय मैं प्रयागराज एक्सप्रेस (12418) से प्रयागराज की यात्रा कर रहा हूं. कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण ट्रेन 9 घंटे लेट चल रही है. जिस काम से मैं यात्रा कर रहा था वह काम ट्रेन के लेट से चलने के कारण विफल हो गया. मेरे बचपन में सर्दियों में रेलगाड़ियां घंटों और दिनों की देरी से चलती थीं. आज के युग में जहां प्रौद्योगिकी कई जटिल समस्याओं को ठीक करने में सफल रही है. ऐसे समय में खराब दृश्यता के कारण होने वाली इस अविश्वसनीय देरी को ठीक क्यों नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बना रेल कोच रेस्टोरेंट, जल्दी ले सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजन का आनं

9 घंटे भूखा रहना पड़ा: विधायक ने आगे लिखा है कि ट्रेन को सुबह 7 बजे प्रयागराज पहुंचनी थी. सभी यात्रियों को गंतव्य पर नाश्ता और दोपहर का भोजन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें इन पूरे 9 घंटों तक भूखा रहना पड़ा. पूछने पर टीटीई ने बताया कि ट्रेन में पेंट्री कार नहीं है. इसलिए खाना उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. यह स्वीकार्य नहीं है. बच्चों और मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए अमानवीय है. ऐसी परिस्थितियों में रेलवे यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने की ड्यूटी बनती है.

किताब पढ़कर बिताया समय: उन्होंने लिखा है कि मैं एक दिलचस्प किताब पढ़ रहा हूं, किताब पढ़कर मैंने समय बिताया. "द ज्यूडिशियरी एंड गवर्नेंस इन इंडिया" किताब कई मायनों में आंखें खोलने वाली है. उन सभी के लिए इसे अवश्य पढ़ना चाहिए जो यह समझना चाहते हैं कि भारत में शासन को आकार देने में न्यायपालिका की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण हो गई है.

यह भी पढ़ेंः कोहरे की सफेद चादर से लिपटा नोएडा, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार घटी, एक्सप्रेस वे पर टकराई गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details