दिल्ली

delhi

मदन मोहन मालवीय अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट, AAP विधायक ने किया उद्घाटन

By

Published : May 16, 2021, 12:30 AM IST

Updated : May 17, 2021, 4:40 PM IST

दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से आप विधायक सोमनाथ भारती ने मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर दिया है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से सोमवार या मंगल तक बनकर तैयार हो जाएगा.

मदन मोहन मालवीय अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट
मदन मोहन मालवीय अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पताल की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है. दिल्ली में अपने-अपने अंदाज में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से आप विधायक सोमनाथ भारती ने मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर दिया है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से सोमवार या मंगल तक बनकर तैयार हो जाएगा.

मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन



ये भी पढ़ें-फंड मिलने पर तीनों मेयर ने कहा- धन्यवाद, लेट मिला पर ‘जब आंख खुले, तब ही सवेरा'



विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि आज उनके विधानसभा क्षेत्र में ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन और लोगों की मदद से मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. यह प्लांट पूरी तरह से एक-दो दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा.

यह प्लांट के लगने के बाद करीब 20 से 25 आईसीयू बेड को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. इतना ही नहीं सोमनाथ भारती ने बताया कि आज पूरी दिल्ली के अस्पतालों की हालत खराब है और चारों तरफ ऑक्सीजन को लेकर किल्लत है. इसी बीच आज माननीय मुख्यमंत्री के सहयोग और स्थानीय लोगों के सहयोग के माध्यम से मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम किया गया है. एक-दो दिन बाद अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई चालू हो जाएगी.


विधायक ने बताया कि आज महामारी से दिल्ली की जनता त्रस्त है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी देखी गई है जिसके चलते ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण कई अस्पताल में मरीजों ने जान भी गवाही है लेकिन उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन का भी धन्यवाद कहा जिन्होंने के सहयोग से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी इसके साथ ही कई मरीजों ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान गवा बैठे. अब उनकी जान भी बचाई जा सकेगी.

Last Updated : May 17, 2021, 4:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details