नई दिल्ली: आप विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा को यह बड़ा झटका है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने भांप लिया था कि भाजपा के अंदर एमसीडी चुनाव को लेकर बहुत बड़ी बगावत होने वाली है. किसी भी संगठन की नींव होते हैं जिला अध्यक्ष और जमीनी हकीकत को सबसे पहले भांपने की क्षमता रखते हैं. सही समय पर सही फैसला लेने पर मैं सभी जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं देता हूं. अरविंद केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सफाई व्यवस्था आएगी तो दिल्लीवालों को जगह-जगह कूड़े और मलबे से छुटकारा मिलेगा.
एमसीडी चुनाव के लिए सोमवार नॉमिनेशन का आखरी दिन रहा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियों के जो नॉमिनेशन हैं, उनमें से 99% नॉमिनेशन आज हो रहे हैं. हो सकता है कि सभी नॉमिनेशन आज ही हो रहे हों. दिल्ली में खासतौर पर गली-गली में कूड़े और सफाई की व्यवस्था को देखते हुए दिल्लीवाले मन बना रहे हैं कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को भी अरविंद केजरीवाल को सौंपा जाए.