दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD चुनाव के दौरान सभी जिला अध्यक्षों का इस्तीफा भाजपा के लिए बड़ा झटका है : भारद्वाज - MCD Election 2022

आप विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. सही समय पर सही फैसला लेने पर मैं सभी जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं देता हूं.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज
आप विधायक सौरभ भारद्वाज

By

Published : Nov 14, 2022, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: आप विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा को यह बड़ा झटका है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने भांप लिया था कि भाजपा के अंदर एमसीडी चुनाव को लेकर बहुत बड़ी बगावत होने वाली है. किसी भी संगठन की नींव होते हैं जिला अध्यक्ष और जमीनी हकीकत को सबसे पहले भांपने की क्षमता रखते हैं. सही समय पर सही फैसला लेने पर मैं सभी जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं देता हूं. अरविंद केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सफाई व्यवस्था आएगी तो दिल्लीवालों को जगह-जगह कूड़े और मलबे से छुटकारा मिलेगा.

एमसीडी चुनाव के लिए सोमवार नॉमिनेशन का आखरी दिन रहा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियों के जो नॉमिनेशन हैं, उनमें से 99% नॉमिनेशन आज हो रहे हैं. हो सकता है कि सभी नॉमिनेशन आज ही हो रहे हों. दिल्ली में खासतौर पर गली-गली में कूड़े और सफाई की व्यवस्था को देखते हुए दिल्लीवाले मन बना रहे हैं कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को भी अरविंद केजरीवाल को सौंपा जाए.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज

उन्होंने कहा कि सबसे पहले जीमीनी हकीकत को भांपने वाले जो संगठन की नीव होते हैं, भाजपा के वह नीव के पत्थर आने वाली निगम की सच्चाई को भांप चुके हैं. वह भांप चुके हैं कि भाजपा के अंदर बगावत हो रही है. भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. यह अपने आप में एक इतना बड़ा सबूत है. मुझे लगता है कि जिला अध्यक्ष किसी भी संगठन में एक बहुत बड़ा पद होता है. भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी को सौंप दिया है. वह लोग भाजपा के संगठन में काम नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

सौरभ ने कहा कि सही समय पर सही फैसला लिया. अरविंद केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सफाई व्यवस्था आएगी तो आपका घर भी साफ सुथरा होगा. आपका मोहल्ला, आपकी गली, आपका इलाका जगह-जगह कूड़े और मलबे से स्वच्छ होगा. यह अच्छी दिशा में बहुत शुभ कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details