नई दिल्ली: अनलॉक फेस-3 में सभी विकास कार्यों ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. साउथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की वीर सावरकर रोड शिव मंदिर मार्ग के पास दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के सामने वाली सड़क का निर्माण कार्य आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने शुरू करा दिया है और आज ही इसका शिलान्यास भी विधायक के द्वारा किया गया.
सड़क निर्माण AAP विधायक ने शुरू करवाया एमसीडी पर साधा निशाना
विधायक प्रवीण कुमार ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और कहा कि इस सड़क निर्माण का पूरा श्रेय पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को जाता है. पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा जो कि लाजपत नगर जल बोर्ड ऑफिस से होकर रिंग रोड तक जाएगी. साथ ही प्रवीण कुमार ने दिल्ली नगर निगम (MCD) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम एमसीडी का था, उन सब कामों को दिल्ली सरकार पीडब्ल्यूडी के जरिए करवा रही है.
साथ ही विधायक प्रवीण कुमार का यह भी मानना है कि कोरोना संकट में जिस तरीके से लोग परेशान हैं और हम एक विधायक होने के नाते स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी खुशी दे रहे हैं और जिससे लोग खुश हो. क्योंकि लोग यहां से रात-दिन गुजरते हैं, ऐसे में सड़क टूट जाने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.