दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Standing Committee Election: स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर AAP विधायक BJP पर हमलावर - आम आदमी पार्टी

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव संपन्न हो गए है, मगर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को करने में बीजेपी अड़चन डाल रही है. इसी को लेकर आप विधायक मदनलाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं होने देना चाहती. कोर्ट के दखल के बाद एक चुनाव संपन्न हो पाया.

आम आदमी पार्टी विधायक मदनलाल
आम आदमी पार्टी विधायक मदनलाल

By

Published : Feb 23, 2023, 6:22 PM IST

आम आदमी पार्टी विधायक मदनलाल

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर एमसीडी सदन में रात से लेकर सुबह तक काफी हंगामा देखने को मिला. वहीं, सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आप के पार्षद वोट कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे. भाजपा के पार्षद भी मेयर के सामने पहुंच गए. इसके बाद सदन की बैठक को शुक्रवार सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी तो मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही थी. कोर्ट के दखल के बाद एक चुनाव संपन्न हो पाया. इसी प्रकार यह लोग नहीं चाहते थे कि चुनाव हो, इसलिए बीजेपी ने काफी हंगामा भी किया. आम आदमी पार्टी के कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले 15 सालों से नगर निगम में भाजपा की सरकार रही है. इन्होंने दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के पहाड़ बनाएं, साफ-सफाई बिल्कुल नहीं की और आज जनता ने आम आदमी पार्टी को जीता कर बहुमत दिया था. यह लोग एलजी के साथ मिलकर चुनाव टाल रहे थे.

इसे भी पढ़ें:House Adjourned Till Friday Morning: MCD में हंगामे के बाद सदन की बैठक शुक्रवार तक के लिए स्थगित

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इतनी बेशर्मी पर उतर आए हैं कि सदन में काफी हंगामा कर रहे हैं. मारपीट पर भी उतारू हो गए हैं. दिल्ली सरकार ने जिस तरह से सरकार में रहते शिक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य को लेकर काम किए हैं. नगर निगम में भी उसी प्रकार काम किए जाएंगे. जनता ने पिछले 15 साल बाद नगर निगम में बदलाव किया है. दिल्ली के लोग भाजपा के काम से खुश नहीं थे. लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरकार में चाहते हैं और उनके कामकाज को देखना चाहते हैं. हम पूरा दावा और वादा करते हैं कि जो काम दिल्ली में भाजपा नहीं कर पाई वो हम करके दिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें:Delhi Teacher Training: शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के लिए सिसोदिया ने एक बार फिर LG को लिखी चिट्ठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details