नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर एमसीडी सदन में रात से लेकर सुबह तक काफी हंगामा देखने को मिला. वहीं, सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आप के पार्षद वोट कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे. भाजपा के पार्षद भी मेयर के सामने पहुंच गए. इसके बाद सदन की बैठक को शुक्रवार सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी तो मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही थी. कोर्ट के दखल के बाद एक चुनाव संपन्न हो पाया. इसी प्रकार यह लोग नहीं चाहते थे कि चुनाव हो, इसलिए बीजेपी ने काफी हंगामा भी किया. आम आदमी पार्टी के कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले 15 सालों से नगर निगम में भाजपा की सरकार रही है. इन्होंने दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के पहाड़ बनाएं, साफ-सफाई बिल्कुल नहीं की और आज जनता ने आम आदमी पार्टी को जीता कर बहुमत दिया था. यह लोग एलजी के साथ मिलकर चुनाव टाल रहे थे.