दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर विधानसभा: AAP विधायक ने किया भोजन केंद्रों का निरीक्षण - लॉकडाउन न्यूज

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में कई लोगों पर खाने का संकट पैदा हो गया हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच AAP विधायक अजय दत्त लगातार अंबेडकर में सरकार के जरिए बांटे जा रहे खाने का केद्रों में जाकर निरीक्षण कर रहे है.

aap mla ajay dutt inspected food center
AAP विधायक ने किया निरीक्षण

By

Published : May 13, 2020, 10:59 PM IST

Updated : May 14, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए खाने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर लगातार की जा रही है. दिल्ली सरकार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नि:शुल्क दो वक्त का भोजन लोगों को मुहैया करा रही है.

AAP विधायक ने किया भोजन केंद्रों का निरीक्षण

इसी कड़ी में में दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में मुहैया कराए जा रहे भोजन का निरीक्षण लगातार अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी से विधायक अजय दत्त कर रहे हैं.

विधायक पहुंचे केंद्र

दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क भोजन योजना के तहत खाना बांटा जा रहा है और इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर खाने की गुणवत्ता विधायक अजय दत्त चेक करते हुए नजर आए. उनका दावा है कि यहां पर खाना सही ढंग से मुहैया कराया जा रहा है.



बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं यहां पर लॉकडाउन से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, उनके खाने की व्यवस्था दिल्ली सरकार लगातार कर रही है.

Last Updated : May 14, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details