नई दिल्ली: महरौली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने रविवार की शाम सूफी महफिल का आयोजन करवाया. जनता ने इस सूफी महफिल का बहुत लुफ्त उठाया. साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हिंदू और मुस्लिम को एक होने की बात कही.
'दरगाह में आरती होता देख रह गया हैरान'
संजय सिंह ने कहा कि अगर हिंदुओं को कोई दिक्कत हो तो मुसलमान भाई साथ दें अगर मुसलमान भाई को कोई दिक्कत हो तो हिंदू भाई उनका साथ दें. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक बार मैं दरगाह गया हुआ था और वहां सबसे पहले आरती की गई इसके बाद पूरा कार्यक्रम हुआ. मैं तो चौकन्ना रह गया की दरगाह में भी आरती होती है लेकिन नहीं यह समाज के लिए एक मिसाल है जो हिंदू और मुस्लिम को एक ही धागे में पिरो कर रखने का काम करता है.