दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक ने महरौली में करवाया 'सूफी महफ़िल' का आयोजन, सांसद संजय सिंह बने मुख्य अतिथि - ईटीवी भारत लाइव

महरौली में 'आप' विधायक ने सूफी महफिल का आयोजन करवाया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिरकत की.

महरौली में सूफी महफ़िल etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: महरौली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने रविवार की शाम सूफी महफिल का आयोजन करवाया. जनता ने इस सूफी महफिल का बहुत लुफ्त उठाया. साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हिंदू और मुस्लिम को एक होने की बात कही.

महरौली में सूफी महफिल

'दरगाह में आरती होता देख रह गया हैरान'
संजय सिंह ने कहा कि अगर हिंदुओं को कोई दिक्कत हो तो मुसलमान भाई साथ दें अगर मुसलमान भाई को कोई दिक्कत हो तो हिंदू भाई उनका साथ दें. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक बार मैं दरगाह गया हुआ था और वहां सबसे पहले आरती की गई इसके बाद पूरा कार्यक्रम हुआ. मैं तो चौकन्ना रह गया की दरगाह में भी आरती होती है लेकिन नहीं यह समाज के लिए एक मिसाल है जो हिंदू और मुस्लिम को एक ही धागे में पिरो कर रखने का काम करता है.

'AAP का नारा है 67 प्लस'
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि बीजेपी 2015 की ही तरह इस बार भी हारेगी. उन्होंने कहा कि 67 प्लस आम आदमी पार्टी क नारा है. उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए जनता को यह भी आश्वासन दिया कि साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में फिर एक बार आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराएगी.

साथ ही कार्यक्रम में मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि बीजेपी वाले सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं और जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. जनता इस बार भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को ही 2020 में भी मुख्यमंत्री बनाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details