दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कर्मचारियों को सही से वेतन दे MCD: प्रेम चौहान - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम सैलरी मुद्दा

दिल्ली सरकार द्वारा MCD को 1051 करोड़ रुपये जारी किए जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान नें बीजेपी शासित नगर निगम को फ्रंट लाइन वर्करों और कर्मचारियों को वेतन देने की मांग की है.

prem chouhan
प्रेम चौहान

By

Published : May 17, 2021, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने MCD को 1051 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं SDMC नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम कर्मचारियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को महीनों से वेतन नहीं दे रहा है. जबकि दिल्ली सरकार ने नगर निगम के फ्रंट लाइन वर्करों और कर्मचारियों के वेतन के लिए 1051 करोड़ रुपये जारी किए है.

एसडीएमसी नेता प्रतिपक्ष ने निगम पर साधा निशाना

यह भी पढ़ेंः-जिम्मेदारी निभाने में निगम में फेल BJP, निगम कर्मचारियों को मिले वेतन: विकास गोयल

नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ दिन रात मेहनत कर अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचा रहें हैं. इतनी मेहनत करने वाले इन कर्मचारियों और उनके परिवार को सम्मान जनक जीवन जीने का पूरा हक है.

उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों समय से वेतन मिले ये नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन भाजपा शासित निगम पूरी तरह से विफल है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने 1051 करोड़ रुपये जारी किए हैं. चौहान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि नगर निगम इस पैसे को खाएगा नहीं और जिम्मदारी से कर्मचारियों को दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details