नई दिल्ली: बीते 3 महीनों से ज्यादा समय से खाली पड़ी कमिश्नर की सीट को लेकर साउथ एमसीडी में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. बीते दिन सदन की बैठक का बहिष्कार करने के बाद 'आप' पार्षदों ने ऐलान किया है कि जब तक कोई पूर्णकालिक कमिश्नर नहीं आएगा वो किसी बैठक में शामिल नहीं होंगे. गौर करने वाली बात है कि इसके लिए वो सीधे तौर पर BJP को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
SDMC में 'आप' पार्षदों ने किया जमकर हंगामा AAP पार्षदों ने किया सदन का बहिष्कार
गुरुवार को सदन की बैठक में उस वक्त हंगामा हुआ, जब AAP पार्षद BJP पर कमिश्नर पद को नहीं भरने का आरोप लगाने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि 'आप' पार्षद वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. आखिर में उन्होंने सदन का बहिष्कार कर दिया.
नेता विपक्ष किशनवती ने कहा कि उनके और सभी पार्षदों के काम पिछले 3-4 महीनों से सिर्फ इसलिए रुके हुए हैं कि निगम में कोई कमिश्नर नहीं है. यहां उन्होंने कार्यभार देख रही वर्षा जोशी पर भी आरोप लगाया कि वो निगम का कार्यभार नहीं देख पा रही हैं.
'आप' नेता बैठकों में नहीं होंगे शामिल
किशनवती ने यहां कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि निगम में कमिश्नर आए. अगर एमसीडी दिल्ली सरकार के पास होती तो कमिश्नर एक हफ्ते में आ जाती. उन्होंने कहा कि अब जब तक निगम मैं कोई पूर्णकालिक कमिश्नर नहीं आएगा. तब तक आम आदमी पार्टी के नेता बैठकों में शामिल नहीं होंगे.
बीजेपी ने इस कदम को बताया घटिया राजनीति
उधर बीजेपी ने AAP के इस कदम को घटिया राजनीति बताया. यहां सदन की कार्यवाही बिना 'आप' पार्षदों के तो हुई ही. साथ ही नेता सदन कमलजीत सहरावत ने भी कहा कि सदन नहीं चलाकर वो जनता का नुकसान नहीं करेंगे. ऐसे में जिसे यहां रहना है वो रहे और जिसे जाना है वो जाए.