नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है. दिल्ली की जनता के भरपूर समर्थन से पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई. सरकार बनते ही देशभर में कोरोना का कहर बरपा और दिल्ली समेत देशभर में लॉकडाउन लग गया. इसके बावजूद दिल्ली में विकास का पहिया चलता रहा.
केजरीवाल सरकार 3.0 के पहले साल में हुआ अच्छा काम: AAP पार्षद - लॉकडाउन में केजरीवाल सरकार का काम
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा कर लिया है. संगम विहार के वार्ड संख्या 83 के पार्षद ने बताया कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद अच्छा काम किया है.
'कोरोना से भी बेहतर निपटी सरकार'
संगम विहार में रतिया मार्ग को बनाने के अलावा अंदर गलियों को पक्कीकरण और नाली बनाने का काम चल रहा था, जिसमें अल्पकाल के लिए विराम लग गया. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया. वार्ड नंबर 83 के निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि आम आदमी पार्टी जिस उद्देश्य के साथ सत्ता में आई, वैसा ही काम कर रही है. लॉकडाउन में भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए घर-घर तक सूखा राशन पहुंचाया. कॉलोनी और स्कूलों में खाना खिलाने के लिए कैंप लगाए गए. पार्षद के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस का बहुत अच्छे तरीके से सामना किया.
लॉकडाउन में भी चलता रहा विकास का पहिया
इसके साथ ही विकास के काम जितने भी चल रहे थे उसे रुकने नहीं दिया गया. लॉकडाउन की वजह से भले ही थोड़े समय के लिए उसमें रुकावट आ गई हो, लेकिन लॉकडाउन खुलते ही काम शुरू कर दिया गया. इसके दौरान ही दूसरे राज्यों की सरकारों में अपने कर्मचारियों की सैलरी देने में भी दिक्कत होने लगी. लेकिन दिल्ली के अंदर विकास का पहिया लगातार चलता रहा.
ये भी पढ़ें-ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले की AAP विधायक ने की मदद, दिए 40 हजार रुपये