दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः दक्षिणपुरी में AAP पार्षद ने संभाला मोर्चा, खुद किया सैनिटाइजेशन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां सरकार दिन-रात काम कर रही है. वहीं, निगम पार्षद भी कमर कस चुके हैं. दक्षिणपुरी इलाके में आप के पार्षद दिनेश कुमार ने खुद सैनिटाइजेशन का कार्य कराया.

sanitization
सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 23, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस महामारी से जंग जीतने के लिए निगम पार्षद भी मैदान पर उतर चुके हैं. दक्षिणपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद दिनेश कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. वह लगातार सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं.

AAP पार्षद ने किया सैनिटाइजेशन
केंद्र सरकार पर लगाया आरोपनिगम पार्षद दिनेश कुमार लगातार इलाके में सक्रिय हैं. हर घर को हाथ में पाइप लिये सैनिटाइज कर रहे हैं. इसके साथ ही मोहल्ला क्लीनिक और सुलभ शौचालय को में सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं. निगम पार्षद दिनेश ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार को कोई मदद नहीं मिल रही है. दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार मनमानी करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिताया है, तो फर्ज बनता है कि वह जनता की सेवा करें. आज दक्षिणपुरी इलाके में मोहल्ला क्लीनिक, सुलभ शौचालय में भी सैनिटाइजेशन का काम कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details