दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जंगपुरा विधानसभा: AAP के कामकाज पर दोबारा बनाए केजरीवाल को मुख्यमंत्री: प्रवीण कुमार

सोमवार को दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा से AAP प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने AAP के 5 साल की उपलब्धियां गिनावाई. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के कामकाज को देखते हुए केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाइये.

AAP candidate praveen kumar appealed vote for kejriwal
प्रवीण कुमार ने किया नेहरू नगर में कार्यक्रम

By

Published : Feb 3, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं ठीक वैसे ही राजनीतिक दलों की सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं. अलग-अलग प्रत्याशी अपने अलग-अलग अंदाज में चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इसी कड़ी में दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने नेहरू नगर के ब्लॉक-3 पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

प्रवीण कुमार ने किया नेहरू नगर में कार्यक्रम

AAP उम्मीदवार ने गिनवाई उपलब्धियां
कार्यक्रम में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) के प्रेसिडेंट समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहें. इसके साथ ही 'आप' उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने आम आदमी पार्टी की 5 साल की उपलब्धियां गिनावाई और कहा कि इस बार आप लोग आम आदमी पार्टी के कामकाज को देखते हुए पार्टी को वोट दीजिए और केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाइये.

'केजरीवाल के काम पर समर्थन देंगे'
आम आदमी पार्टी के समर्थक से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उसका कहना है कि वे 'आप' उम्मीदवार प्रवीण कुमार के कामकाज से खुश हैं. उसने कहा कि हम केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उसने प्रवीण कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में पानी, बिजली की कई सुविधाएं अच्छी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details