नई दिल्ली:राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण सीट ओखला विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने लगभग जीत तय कर ली है. अब तक उन्हें 1,07,637 वोट हासिल हो चुके हैं.
EXCLUSIVE: ओखला से अमानतुल्लाह खान ने तोड़ा पिछली बार का रिकॉर्ड - दिल्ली पोल
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को एक लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. अमानतुल्लाह खान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
![EXCLUSIVE: ओखला से अमानतुल्लाह खान ने तोड़ा पिछली बार का रिकॉर्ड aap candidate amanatullah khan is leading from okhla vidhansabha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6034008-thumbnail-3x2-hnnhkm.jpg)
अमानतुल्लाह खान को मिले एक लाख से ज्यादा वोट
अमानतुल्लाह खान को मिले एक लाख से ज्यादा वोट
ओखला विधानसभा में 16 रन की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान को एक लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. वहीं अभी भी काउंटिंग जारी है. पिछली बार उन्होंने 1,04,271 वोटों से जीत हासिल की थी. अमानतुल्लाह खान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्म सिंह को 15072 वोट अभी तक 16 राउंड में हासिल हुए हैं.