दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP उम्मीदवार अजय दत्त ने अंबेडकर नगर विधानसभा से किया नामांकन

दिल्ली की अंबेडकर नगर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार अजय दत्त ने अपना नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे इस बार पिछले बार से ज्यादा मार्जन से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे.

AAP candidate Ajay Dutt nominated from Ambedkar Nagar Assembly for delhi election
अजय दत्त ने अंबेडकर नगर से किया नामांकन

By

Published : Jan 19, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में शनिवार को अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय दत्त ने अपना नामांकन भरा. बता दें आम आदमी पार्टी ने उनको दोबारा दिल्ली की अंबेडकर नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे अजय दत्त ने बताया कि वे इस बार पिछली बार से ज्यादा मार्जन से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे.

अजय दत्त ने अंबेडकर नगर से किया नामांकन

गरीबों के लिए 'आप' ने किया काम
अंबेडकर नगर से मौजूदा विधायक को आम आदमी पार्टी ने दोबारा अंबेडकर नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है. अपना नामांकन भरने आए अजय दत्त ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विकास के खूब काम किए हैं. गरीबों के लिए काम किया गया है. उन्हीं कामों के बदौलत हमें जीत मिल रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जो हमारा जीत का मार्जन था उससे भी ज्यादा जीत का मार्जन इस बार का होगा.

आपको बता दें अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से आप पार्टी,बीजेपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने खुशीराम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने युदराज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details