दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Electrocution Case: AAP ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया - Electrocution Case

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Electrocution Case
Electrocution Case

By

Published : Jun 25, 2023, 8:19 PM IST

महिला की करंट की चपेट में आने से मौत

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली का करंट लगने से एक महिला की जान चली गई. रेलवे और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है.

भाजपा पर लगाया ये आरोप: आम आदमी पार्टी के विधायक और जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र की लापरवाही की वजह से एक महिला की जान चली गई. अगर सरकार अपनी काम जिम्मेदारी के साथ करती तो शायद महिला की मौत नहीं होती. उन्होंने कहा कि इस घटना को सुनकर बहुत दुखी हूं. जैसा कि आप जानते हैं कि ओडिशा के बालासोर में देश का सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था. यह कोई छुपा नहीं सकता है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ प्रचार करती है और प्रोपेगेंडा करती है. मीडिया को कंट्रोल में रखती है और सिर्फ देश में सिर्फ नफरत फैलाती है.

उत्तर रेलवे ने अपना बयान जारी किया: इस मामले पर उत्तर रेलवे ने अपना बयान जारी किया है. रेलवे ने मामले को संज्ञान में लिया है और इसकी जांच शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह लगता है कि बारिश के कारण पानी जमा होने से करंट आने से यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इंसुलेशन फेलियर के कारण केबल से करंट आ गया था. यह रेलवे की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi: किराया न देने पर मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे पर किया जानलेवा हमला

बता दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे को पकड़ने के बाद करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है. वह भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी, तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया. प्रथम मृतका ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल पकड़ लिया और वह करंट की चपेट में आ गई. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details