दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर विधानसभा में AAP ने शुरू किया मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान - दिल्ली में सदस्यता अभियान

अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र में मिस्ड कॉल और सदस्यता अभियान को लेकर कैंप लगाया गया. इस कैंप का आयोजन दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आम आदमी पार्टी संजय चौधरी के द्वारा किया गया.

अंबेडकर विधानसभा
अंबेडकर नगर विधानसभा

By

Published : Dec 5, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की एमसीडी में काबिज बीजेपी को हटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एमसीडी में बैठी बीजेपी को भ्रष्ट बताया. इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि इस बार होने वाले एमसीडी के चुनाव में बीजेपी के उखाड़कर फेंक देंगे.


मिस्ड कॉल और सदस्यता अभियान को लेकर अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र में कैंप लगाया गया. इस कैंप का आयोजन दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आम आदमी पार्टी संजय चौधरी के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार हमने ठाना है कि बीजेपी को एमसीडी से हटा कर दम लेंगे. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नफरत की राजनीति की, लेकिन आम आदमी की सरकार दिल्ली में बनाकर बीजेपी को जनता ने बता दिया कि दिल्ली में नफरत की राजनीति नहीं मोहब्बत की राजनीति चलेगी.

AAP ने शुरू किया मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान

ये भी पढ़ें-BJP में शामिल हुए केसी त्यागी के बेटे, मुरादनगर विधायक को लग सकता है झटका, जानिए कैसे

निगम पार्षद के पूर्व प्रत्याशी रहे संजय चौधरी ने कहा कि देश में पहली सरकार केजरीवाल की सरकार बनी, उसने जनता से जो वादे किए उनको पूरा किया. चुनाव में जनता के सामने जाकर वोट मांगे और केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने आपका काम किया है, दिल्ली में विकास किया तो आप हमे वोट दें नहीं तो नहीं दें. ये ताकत सिर्फ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी में है.

अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र के राजू पार्क देवी रोड दुग्गल कॉलोनी सहित कई जगह मिस्ड कॉल के द्वारा चलाए जा रहे सदस्य अभियान की शुरुआत की गई है और यह अभियान 10 दिनों तक चला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details