नई दिल्ली:दिल्ली की एमसीडी में काबिज बीजेपी को हटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एमसीडी में बैठी बीजेपी को भ्रष्ट बताया. इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि इस बार होने वाले एमसीडी के चुनाव में बीजेपी के उखाड़कर फेंक देंगे.
मिस्ड कॉल और सदस्यता अभियान को लेकर अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र में कैंप लगाया गया. इस कैंप का आयोजन दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आम आदमी पार्टी संजय चौधरी के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार हमने ठाना है कि बीजेपी को एमसीडी से हटा कर दम लेंगे. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नफरत की राजनीति की, लेकिन आम आदमी की सरकार दिल्ली में बनाकर बीजेपी को जनता ने बता दिया कि दिल्ली में नफरत की राजनीति नहीं मोहब्बत की राजनीति चलेगी.
ये भी पढ़ें-BJP में शामिल हुए केसी त्यागी के बेटे, मुरादनगर विधायक को लग सकता है झटका, जानिए कैसे