नई दिल्ली :मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व दिल्ली सरकार में रह चुके कानून मंत्री सोमनाथ भारती मंगलवार को सरकारी राशन दुकानों की जांच करने पहुंचे. अपने क्षेत्र की जनता से लगातार राशन को लेकर मिलने वाली शिकायत पर इससे जुड़े अधिकारी को बुलाकर सुबह से सरकारी राशन दुकानों की जांच करने पहुंचे.
आधा दर्जन दुकानों की जांच के बाद 2 दुकानों में ये पता लगा कि रजिस्टर पर लोगों के नाम पर राशन तो चढ़ा हुआ है, लेकिन मिला नहीं है. वहां मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उस राशन दुकानदार का रजिस्टर सीज कर जांच के लिए भेज दिया है. जांच के बाद इन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
10 में से 6 ग्राहकों ने राशन नहीं मिलने की बात कही
उन्होंने दुकानों पर लोगों को राशन देने के बाद अंकित किए गए रजिस्टर पर मौजूद एक दर्जन ग्राहकों को एक-एक कर कॉल लगाना शुरू किया. जिसके बाद राशन दुकानदार की पोल खुलने लगी. 10 में से 6 ग्राहक राशन नहीं मिलने की बात कह रहे थे, लेकिन यहां दुकान पर मौजूद रजिस्टर पर उसके नाम पर राशन जा चुका यानी उसे मिल चुका था. इस पर सोमनाथ भारती ने वहां मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी से इन दुकानदारों के खिलाफ जांच करने के बाद कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने मीडिया के द्वारा भाजपा के लोगों को ये भी बताया कि आप बार-बार ये मत कहते रहें कि राशन नहीं मिल रहा है, आज की जांच के बाद तो कहना बंद करें.
ये भी पढ़ेंःनजफगढ़ः नई उड़ान संस्था की मदद से बच रही लोगों की जान
सप्लाई में खामी आने के बाद रजिस्टर सीज