दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिकायत मिलने पर राशन की दुकान पर पहुंचे सोमनाथ भारती - दिल्ली खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह

मालवीय नगर के आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अपने विधानसभा क्षेत्र से लगातार राशन को लेकर मिल रही शिकायत पर इलाके के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम को साथ लेकर सरकारी राशन दुकानों की जांच के लिए पहुंचे.

Aam Aadmi Party MLA Somnath Bharti investigates ration shops in Delhi
राशन दुकानों की जांच

By

Published : May 25, 2021, 7:10 PM IST

नई दिल्ली :मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व दिल्ली सरकार में रह चुके कानून मंत्री सोमनाथ भारती मंगलवार को सरकारी राशन दुकानों की जांच करने पहुंचे. अपने क्षेत्र की जनता से लगातार राशन को लेकर मिलने वाली शिकायत पर इससे जुड़े अधिकारी को बुलाकर सुबह से सरकारी राशन दुकानों की जांच करने पहुंचे.

सोमनाथ भारती ने सरकारी राशन दुकानों की जांच की

आधा दर्जन दुकानों की जांच के बाद 2 दुकानों में ये पता लगा कि रजिस्टर पर लोगों के नाम पर राशन तो चढ़ा हुआ है, लेकिन मिला नहीं है. वहां मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उस राशन दुकानदार का रजिस्टर सीज कर जांच के लिए भेज दिया है. जांच के बाद इन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

10 में से 6 ग्राहकों ने राशन नहीं मिलने की बात कही

उन्होंने दुकानों पर लोगों को राशन देने के बाद अंकित किए गए रजिस्टर पर मौजूद एक दर्जन ग्राहकों को एक-एक कर कॉल लगाना शुरू किया. जिसके बाद राशन दुकानदार की पोल खुलने लगी. 10 में से 6 ग्राहक राशन नहीं मिलने की बात कह रहे थे, लेकिन यहां दुकान पर मौजूद रजिस्टर पर उसके नाम पर राशन जा चुका यानी उसे मिल चुका था. इस पर सोमनाथ भारती ने वहां मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी से इन दुकानदारों के खिलाफ जांच करने के बाद कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने मीडिया के द्वारा भाजपा के लोगों को ये भी बताया कि आप बार-बार ये मत कहते रहें कि राशन नहीं मिल रहा है, आज की जांच के बाद तो कहना बंद करें.

ये भी पढ़ेंःनजफगढ़ः नई उड़ान संस्था की मदद से बच रही लोगों की जान

सप्लाई में खामी आने के बाद रजिस्टर सीज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आज स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती के साथ इलाके में सरकारी दुकानों द्वारा लोगों को बांट रहे राशन और स्टॉक की जांच करने आए हैं. आधा दर्जन दुकानों की जांच में दो दुकानों के सप्लाई में खामी आने के बाद रजिस्टर सीज कर लिया गया है. कुछ में थोड़ी बहुत परेशानी थी, जिसे तुरंत ठीक करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कैंसर से है पीड़ित, फिर भी दे रही मुफ्त सेवा! मिलिए दिल्ली की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर से

मुझे उम्मीद है कि सभी सरकारी दुकानदार स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा प्रमाणित अनाज दें. जानकारी के अनुसार दर्जनभर सरकारी दुकानों की जांच की गई. कुछ के रजिस्टर सीज हुए तो कुछ दुकानें भी तत्काल बद कर दी गई हैं. जांच के बाद उन पर कड़ी करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस की गांधीगिरीः लोगों को दे रही गुलाब और मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details